बी ए - एम ए >> बीए सेमेस्टर-2 - हिन्दी - कार्यालयी हिन्दी एवं कम्प्यूटर बीए सेमेस्टर-2 - हिन्दी - कार्यालयी हिन्दी एवं कम्प्यूटरसरल प्रश्नोत्तर समूह
|
0 5 पाठक हैं |
बीए सेमेस्टर-2 - हिन्दी - कार्यालयी हिन्दी एवं कम्प्यूटर
बी.ए. (II सेमेस्टर)
हिन्दी
कार्यालयी हिन्दी और कम्प्यूटर (संगणक)
पाठ्यक्रम
इकाई - I : कार्यालयी हिन्दी का स्वरूप, उद्देश्य एवं क्षेत्र
लोकतंत्र में शासन, पद एवं कार्यालयों की संवैधानिक स्थिति, शासन में पदसोपान व्यवस्था,
शक्ति हस्तांतरण के सिद्धान्त एवं शक्ति प्रयोग की मर्यादाएँ, कार्यालयों के कार्यव्यवहार की प्रक्रिया,
राजभाषा हिन्दी की संवैधानिक स्थिति,
कार्यालयों का राजभाषा के प्रति दायित्व ।
इकाई - II : कार्यालयी हिन्दी में प्रयुक्त पारिभाषिक शब्दावली
कार्यालयों एवं अधिकारियों के पदनाम, स्तर एवं दायित्व प्रशासनिक एवं विधिक शब्दावली
कार्यालयी हिन्दी की प्रयुक्तियाँ
कार्यालयी हिन्दी में अनुवाद और शब्द निर्माण के सिद्धान्त ई-शासन के अन्तर्गत हिन्दी के नए शब्दों की सम्भावना।
इकाई - III: संक्षेपण, पल्लवन, प्रारूपण एवं टिप्पण
संक्षेपण : अर्थ, सामान्य परिचय, संक्षेपण की पद्धति पल्लवन : अर्थ, सामान्य परिचय, पल्लवन की पद्धति. संक्षेपण एवं पल्लवन के उदाहरण
पल्लवन एवं निबंध लेखन में अन्तर
प्रारूपण का अर्थ, उपयोगिता एवं लेखन पद्धति
टिप्पण का अर्थ, उपयोगिता एवं लेखन पद्धति ।
इकाई - IV: कार्यालयी हिन्दी पत्राचार :
औपचारिक पत्राचार की विशेषताएँ
कार्यालयी पत्राचार के घटक
शासन एवं जनता के बीच प्रयुक्त पत्रों के प्रारूप- आवेदन पत्र अधिसूचना, प्रेसविज्ञप्ति, विज्ञापन
शासन के विभागी संचालन में प्रयुक्त पत्राचार के प्रारूप शासनादेश, अर्द्धसरकारी पत्र, परिपत्र, पृष्ठांकन, अनुस्मारक, कार्यालय ज्ञापन।
इकाई - V : हिन्दी भाषा और संगणक (कम्प्यूटर)
संगणक : घटक एवं सहयोगी उपकरणों का परिचय
संगणक के सामान्य एवं भाषिक अनुप्रयोग संगणक में हिन्दी का भविष्य
सूचना क्रांति एवं सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में हिन्दी का अवदान
संगणकीय हिन्दी : सीमा एवं सम्भावना
बहुभाषिकता और संगणक ।
इकाई - VI : संगणक में हिन्दी का ई-लेखन :
लेखन एवं प्रकाशन से सम्बन्धित सॉफ्टवेयर
पेजमेकर एवं कोरल ड्रा
• कुंजीपटल के प्रकार- रेमिंग्टन, इन्स्क्रिप्ट एवं फोनेटिक
एम.एस. ऑफिस, एडोब.
हिन्दी फॉन्ट एवं भिन्न कुन्जीपटल पर यूनीकोड में हिन्दी टंकण की विधियाँ
हिन्दी अभिनिवेशन उपकरण (हिन्दी इनपुट टूल)
• वर्तनी शोधक
शब्द संसाधन एवं प्रारूपण संयोजन ।
इकाई - VII : हिन्दी और सूचना प्रौद्योगिकी :
ई-पत्र व्यवहार : कार्यविधि एवं सुविधाएँ
हिन्दी भाषा साहित्य से सम्बन्धित जालस्थान (वेबसाइट / पोर्टल)
अन्तरताना (इन्टरनेट) पर उपलब्ध पत्र-पत्रिकाएँ
ई-पुस्तकालय की संकल्पना और सुविधाएँ
ई-शिक्षण- संगणक साधित भाषा अधिगम गूगल क्लासरूम का शिक्षण में प्रयोग
• सामूहिक दृश्य-श्रव्य संवाद के सॉफ्टवेयर (गूगल मीट, जूम आदि)।
इकाई - VIII : भाषा प्रौद्योगिकी और हिन्दी :
परियोजना प्रस्तुति निर्माण के उपकरण और पीपीटी (पावर प्वाइंट) का प्रयोग वाक् और पाठ में रूपांतरण (वाक से पाठ और पाठ से वाक् रूपांतरण (Speech to text 3 text to Speech)
प्रकाशित अक्षर पहचान (OCR) के सॉफ्टवेयर और हिन्दी की सुविधाएँ मशीनी अनुवाद : उपयोगिता, सीमा एवं संभावनाएँ
ई-शिक्षण : संगणक साधित भाषा अधिगम ।
यूट्यूब पर इस विषय मे जाने
|
- अध्याय - 1 कार्यालयी हिन्दी का स्वरूप, उद्देश्य एवं क्षेत्र
- ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 2 कार्यालयी हिन्दी में प्रयुक्त पारिभाषिक शब्दावली
- ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 3 संक्षेपण
- ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 4 पल्लवन
- ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 5 प्रारूपण
- ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 6 टिप्पण
- ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 7 कार्यालयी हिन्दी पत्राचार
- ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 8 हिन्दी भाषा और संगणक (कम्प्यूटर)
- ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 9 संगणक में हिन्दी का ई-लेखन
- ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 10 हिन्दी और सूचना प्रौद्योगिकी
- ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 11 भाषा प्रौद्योगिकी और हिन्दी
- ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
- उत्तरमाला